Homeभीलवाड़ाजिले में कहीं आधार सेंटर चल रहे हैं अवैध

जिले में कहीं आधार सेंटर चल रहे हैं अवैध

स्मार्ट हलचल/मांगरोल जिला प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा आर आई एस एल कंपनी की कार्यरत आधार मशीन आज अपनी लोकेशन पर आधार ऑपरेटर द्वारा ऑपरेट नहीं की जा रही है आधार ऑपरेटर लोकेशन लेने के बाद कैलेंडर के दिनों के अलग-अलग लोकेशन पर कार्य कर रहे हैं ऐसा करने के लिए वह दूसरों की दुकानों का प्रयोग करके आमजन से दोगुनी तिगनी राशि वसूल कर रहे हैं ना ही उनके आधार सेंटर पर कोई रेट लिस्ट लगी हुई है एसएमएस जिला आईटी केंद्र के अधिकारियों द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है कांग्रेस सरकार बीजेपी सरकार सभी सरकारों में इस तरह के घोटाले होते रहे हैं लेकिन जिला अधिकारी इस पर कोई एक्शन नहीं लेते ऐसे में आम जन को ₹50 की राशि की जगह 1000 और 3000 तक की राशि अपने काम को करवाने के लिए देनी पड़ती है अगर जिलाधिकारी द्वारा कोई एक्शन नहीं लिया गया तो आधार ऑपरेटर यूनियन जिला प्रौद्योगिकी केंद्र के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES