लोकसभा अध्यक्ष को सौपा ज्ञापन
बून्दी -स्मार्ट हलचल/ लाखेरी उपखण्ड मुख्यालय पर आधार कार्ड सेवा केन्द्र की सुविधा नहीं होने से आमजनता को अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। लंबे समय से शहर में आधार केन्द्र बंद होने से विद्यालयों में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं को आधार संबधित कार्यों के लिए परेशान होना पड़ रहा है, क्योंकि नाम, जन्म दिनांक, पता आदि परिवर्तन करवाने एवं नया आधार कार्ड बनाने को लेकर समस्या उठानी पड़ रही है। विद्यालयों से संबंधित एवं अन्य सभी कार्यो में आधार कार्ड की सरकार द्वारा अनिवार्यता के चलते लोगों को महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार कार्ड के लिए परेशान होना पड़ता है। लाखेरी उपखण्ड मुख्यालय की लगभग 50 हजार आबादी होने पर भी आधार कार्ड केन्द्र नहीं होना कही ना कही चूक है। जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार प्रशासन को अवगत करवा दिया परन्तु प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष को कोटा जाकर बताई समस्या
लाखेरी मण्डल अध्यक्ष नवीन यादव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कोटा जाकर शहर की समस्याओं के बारे में समाधान करने हेतु ज्ञापन सौंपा। नवीन यादव ने बताया कि शहर में बार बार बिजली बंद होने की समस्या, वार्ड न. 34 में पट्टे जारी करने एवं शहर में आधार कार्ड सेवा केन्द्र खुलवाने हेतु ज्ञापन सौंपा और जल्द समस्याओं के समाधान की मांग की है।