रोहित सोनी
आसींद । शंभूगढ़ क्षेत्र से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां बरसनी रोड पर शुक्रवार देर शाम एक युवक पर आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। हमलावर एक काले रंग की कार में सवार होकर आए थे और उनके पास पिस्तौल जैसा हथियार भी था, लेकिन मौके की अफरातफरी के बीच वह चल नहीं पाई। घायल युवक की पहचान ओमप्रकाश गुर्जर निवासी सांगनी के रूप में हुई । पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपनी मोटरसाइकिल का पंचर निकलवा रहा था, तभी अचानक कार से उतरे हमलावरों ने बिना किसी बात के उस पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से पीटने के दौरान उसके हाथ, पैर और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। हमले के दौरान युवक के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हमलावर पिस्तौल लहराते हुए वहां से फरार हो गए। सूचना पर शंभूगढ़ थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया और आरोपियों की तलाश शुरू की। एक चश्मादीत ने बताया कि यह हमला कोई पुरानी रंजिश या किसी आपसी विवाद के चलते किया गया । फिलहाल मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। इस सनसनीखेज हमले के बाद क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल है, वहीं ग्रामीणों ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।


