पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र स्थित रमा विहार कॉलोनी में मंगलवार शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक इलेक्ट्रॉनिक शॉप पर फ्रिज खाली करने आए कंटेनर में अचानक भीषण आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कंटेनर ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया, जिससे तेज चिंगारी के साथ आग भड़क उठी।
कंटेनर में बड़ी संख्या में फ्रिज भरे होने के कारण आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही सुभाष नगर थाना प्रभारी मय जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने कंटेनर में फ्रीज होने से उसकी गैस के चलते विस्फोट की आशंका को देखते हुए तत्परता दिखाते हुए कंटेनर को रिंग रोड पर पहुंचाया, ताकि किसी बड़े हादसे से बचा जा सके।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक एक करके कुल 4 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों द्वारा जेसीबी की मदद से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।













