गंगापुर – ग्राम पंचायत डेलाणा निवासी भैरूलाल जाट के घर में अचानक देर रात्रि में आग लग गई। घटना में मकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही की हादसे के वक्त पूरा परिवार घर से बाहर था।
भैरू लाल ने बताया कि आग लगने से घर में रखे 1 लाख 8 हजार रुपए, दस्तावेज व घरेलू सामान जल गया। खेती की सामग्री भी जल गई। गुरुवार रात करीब 10.30 बजे जब भैरूलाल अपने परिवार सहित एक सामाजिक कार्य के लिए गांव से बाहर गए हुए था। पड़ोसियों ने घर से धुआं उठता देख तुरंत सूचना दी। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ताला तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रार्थी ने घटना की एक लिखित रिपोर्ट गंगापुर थाने में दी।


