भीलवाड़ा । आसींद क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा गांव में सोमवार देर रात बस स्टेंड स्थित एक किराना की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग से लाखो रु का सामान जलकर राख में बदल गया । नगर पालिका सहित भीलवाड़ा से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया । जानकारी के अनुसार मोड़ का निंबाहेड़ा में बस स्टेंड पर विष्णु कुमार की किराना की दुकान है । जहां सोमवार देर रात 1 से 2 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । सूचना पर आसींद नगर पालिका और भीलवाड़ा से पहुंची दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया । वही आग की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई । आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है ।