Homeभीलवाड़ाआग से राख में बदला दुकान में रखा लाखो का सामान, अज्ञात...

आग से राख में बदला दुकान में रखा लाखो का सामान, अज्ञात कारणों के चलते किराणा की दुकान में लगी आग

भीलवाड़ा । आसींद क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा गांव में सोमवार देर रात बस स्टेंड स्थित एक किराना की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई । आग से लाखो रु का सामान जलकर राख में बदल गया । नगर पालिका सहित भीलवाड़ा से पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया । जानकारी के अनुसार मोड़ का निंबाहेड़ा में बस स्टेंड पर विष्णु कुमार की किराना की दुकान है । जहां सोमवार देर रात 1 से 2 बजे के बीच अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई । सूचना पर आसींद नगर पालिका और भीलवाड़ा से पहुंची दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । लेकिन तब तक आग से दुकान में रखा लाखो का सामान जलकर खाक हो गया । वही आग की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई । आग किन कारणों से लगी इसका पता लगाया जा रहा है ।

IMG 20250304 WA0058

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES