Homeभीलवाड़ाआम आदमी पार्टी ने की 16 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा,Aam...

आम आदमी पार्टी ने की 16 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा,Aam Aadmi Party candidates announced

Aam Aadmi Party candidates announced

आम आदमी पार्टी ने की 16 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा

भीलवाड़ा के आसींद विधानसभा से राणे खां सिंधी का होंगे उम्मीदवार

दिनेश साहू आसींद

आसींद : स्मार्ट हलचल/विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर राजनीतिक पार्टियों अपने-अपने उम्मीदवारों को लेकर सूची जारी कर रही है/कांग्रेस व भाजपा दोनों राष्ट्रीय पार्टियों ने भी अपनी दो सूचियां प्रत्याशियों की जारी कर दी है/इस बीच सोमवार को आम आदमी पार्टी ने भी अपनी तीसरी सूची जारी करते हुए भीलवाड़ा के आसींद में राणे खां सिंधी को उम्मीदवार बनाया है

पेशे से शारीरिक शिक्षक रहे राणे खां ने 2017 में ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली

मूल मांडल विधानसभा के गोरखीया गांव के रहने का पिछले 23 वर्षों से आसींद कस्बे में निवासरत हैं पत्नी भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं

पूर्व में भारतीय जनता पार्टी से जब्बर सिंह सांखला के नाम पर मुहर लग चुकी है तथा कांग्रेस पार्टी ने अभी उम्मीदवार के नाम पर मंथन जारी हैं

लगातार क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा जारी उम्मीदवारों से अब आसींद विधानसभा में मुकाबला टक्कर का लगता नजर आ रहा है

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राणे खां 4 तारीख को अपना नामांकन दाखिल करेंगे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -