नवप्रीत कौर
हरियाणा/हिसार ( स्मार्ट हलचल/: प्रेस क्लब हिसार द्वारा शनिवार दोपहर ट्यूलिप रिसोर्ट में प्रेस से मिलिये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि के रुप में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह सचिव संजय सातरोडिय़ा उपस्थित रहे। क्लब की ओर से मुख्यातिथि व उनके साथ आये पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी सीताराम, आप नेता अशोक गर्ग, वैनु जैन, सुमित शर्मा, मुरारी आदि का बुक्के व फूलमालाओं से स्वागत किया गया। हिसार, हांसी, बरवाला, अग्रोहा, आदमपुर, नारनौंद, उकलाना व सिवानी से आये पत्रकारो से बातचीत करते हुए आप नेता संजय सातरोडिय़ा ने कहा कि वे पिछले 12 सालों से देश हित की सोच रखने वाले क्रांतिकारी नेता अरविंद केजरीवाल के साथ हैं। केजरीवाल की सोच है कि देश में जब तक बदलाव नहीं होगा, देश तरक्की नहीं कर सकता। व्यवस्था परविर्तन करना बहुत जरुरी है। सिस्टम को बदलना पड़ेगा अन्यथा एक आएगा, एक जाएगा और वो इसी तरह देश को लूटते रहेंगे। अब तक देश में राज करने वालों ने केवल पद लेने व घर भरने का ही काम किया है। देश हित की सोच रखने वाले अरविंद केजरीवाल को किसी तरह का कोई लालच नहीं है। आप पार्टी के लिये देश सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि वे जमीन से जुड़े खेती बाड़ी करने वाले मूलत: निकटवर्ती गांव सातरोड़ के निवासी हैं तथा भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के खिलाफ दो प्रदेशों में स्वच्छ शासन देने वाली आम आदमी पार्टी के साथ जुड़े हैं। राजनीति में उनका ध्येय सेवा करना है, पैस कमाना नहीं। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें हिसार विधानसभा से टिकट मिली तो वे अवश्य ही चुनाव लड़ेंगे। साथ ही संजय सातरोडिय़ा ने कहा कि उनके एजेंडे में सर्वप्रथम हिसार वासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं दिलवाना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों में उनका कांग्रेस से गठबंधन केवल भाजपा को सत्ता से दूर रखने का था। अब वे हरियाणा में अकेले चुनाव लड़ेंगे। जल्द ही उम्मीदवारों की टिकट घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी का हरियाणा में अब कोई आधार नहीं है। भााजपा की नीतियों से हरियाणा वासी दुखी व परेशान है। हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिये पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संदीप पाठक, संजय सिंह, मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीश सिसोदिया, सुनीता केजरीवाल भी आएंगे।
संजय सातरोडिय़ा ने कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली व पंजाब में सुशासन देने के बाद अब हरियाणा में अपनी सरकार बनाने जा रही है। प्रदेश की सभी 90 सीटों पर पार्टी प्रत्याशी खड़े करेगी और भारी बहुमत से सरकार बनाएगी। संजय सातरोडिय़ा ने कहा कि आप पार्टी हरियाणा में पांच गारंटी घोषणाओं के साथ चुनाव लड़ेगी। इन घोषाणाओं में दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर हरियाणा प्रदेश भर में 24 घंटे बिजली देने के साथ-साथ पुराने बिजली के बिल माफ किये जाएंगे। 300 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी। सबको मुफ्त इलाज जिसमें हर नागरिक के लिये हर तरह के टेस्ट, मौहल्ला क्लीनिक और अस्पताल बनाये जाएंगे। सबको मुफ्त बेहतरीन शिक्षा देंगे तथा प्राइवेट स्कूलों को मनमाने तरीके से फीस नहीं बढ़ाने दी जाएगी। 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी महिलाओं को एक हजार रुपये सम्मान राशि के रुप में दी जाएगी। हरियाणा के सभी बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। मंच संचालन क्लब के संयोजक संयम जैन ने किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब हिसार की तरफ से आप नेता संजय सातरोडिय़ा को मांगों का ज्ञापन सौंपा, जिनको पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग की। संजय सातरोडिय़ा ने विश्वास दिलाया कि वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत करके इन मांगों को अपने घोषणा पत्र में शामिल करवाएंगे।