Homeराजस्थानकोटा-बूंदीब्यावर में आम आदमी पार्टी का होली स्नेह मिलन संपन्न, जल्द शुरू...

ब्यावर में आम आदमी पार्टी का होली स्नेह मिलन संपन्न, जल्द शुरू होगी ‘आप की जन अदालत’

ब्यावर, 23 मार्च
आम आदमी पार्टी (आप)स्मार्ट हलचल/ब्यावर ने होली स्नेह मिलन समारोह को धूमधाम से मनाया। पार्टी कार्यालय नृसिंह गली में आयोजित इस समारोह में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दीं और मिठाइयां खिलाकर उल्लास साझा किया।

जरूरी फैसलों पर हुई चर्चा, ‘आप की जन अदालत’ फिर होगी शुरू
स्नेह मिलन के बाद आयोजित पार्टी मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। शहरी ब्लॉक अध्यक्ष खींयाराम सिंगारिया और ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष शौकीन काठात ने बताया कि आम आदमी पार्टी, ब्यावर जल्द ही ‘आप की जन अदालत’ को फिर से शुरू करेगी। इसके तहत शहर के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के बाहर शिकायत समाधान शिविर लगाए जाएंगे।

पहली जन अदालत 28 मार्च को नगर परिषद के बाहर
पहली जन अदालत दिनांक 28 मार्च 2025 को प्रातः 10:30 से 11:30 बजे तक नगर परिषद ब्यावर के बाहर आयोजित की जाएगी। इसमें नगर परिषद से जुड़ी जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और उनके समाधान के लिए प्रशासन से वार्ता कर स्थायी समाधान कराया जाएगा। महावीर जयंती के अवसर पर दिनांक 10 अप्रैल 2025 को जल वाटिका, सनातन स्कूल मार्ग पर भी शिविर लगाया जाएगा।

शहीद भगत सिंह और सुखदेव-राजगुरु को दी श्रद्धांजलि
शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्मारक की सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई और खुद झाड़ू लेकर सफाई की। कार्यकर्ताओं ने स्मारक के चारों ओर लगे होर्डिंग्स पर भी ऐतराज जताया।

इन कार्यकर्ताओं की रही उपस्थिति
इस मौके पर राधावल्लभ माहेश्वरी, खींयाराम सिंगारिया, बाबूलाल सैन, शौकीन काठात, लीलाधर दाधीच, शंकर प्रजापति, धमेन्द्र कुमावत, एडवोकेट पारसमल श्रीमाल, चंगेज खान, मुंशी धीरज जैन, कन्हैयालाल खत्री, बाबू चीता सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संचालन शहरी ब्लॉक अध्यक्ष खींयाराम सिंगारिया और ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष शौकीन काठात ने किया।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES