Homeभीलवाड़ाआमा चौराहे का खड्डा दे रहा हादसों कों आमंत्रण

आमा चौराहे का खड्डा दे रहा हादसों कों आमंत्रण

मुकेश खटीक
मंगरोप।आमा चौराहे पर सरपंच द्वारा सर्कल बनाने कों लेकर मार्ग के बिचों-बीच एक गड्डा छोड़ा गया है जो वर्तमान समय में राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है। कई बार चौराहे पर लगी चाय और अन्य व्यापारियों नें इस समस्या से सरपंच कों अवगत करवाया लेकीन सरपंच नें लोगों की बातों कों नजर अंदाज कर दिया यह सिलसिला पिछले 8 से 9 माह से चल रहा है लोग कहते है सरपंच साहब सुनते ही नही।ग्रामीणों नें बताया की करीब 9 महीने पहले मेघा हाइवे का निर्माण चल रहा था उस दौरान आमा सरपंच नें चौराहे पर सर्कल बनाकर उसपर मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप का स्टेच्यु लगाने की बात कहकर मार्ग के बिचों-बीच एक विशाल गड्डा छुड़वा दिया।कई वाहन इस गड्ढे में गिरकर क्षतिग्रस्त हो चुके है और कई लोग अस्पताल पहुंच गए है लेकीन पंचायत प्रशासन के कान पर जूँ तक नही रेंगी।गोपाललाल सुवालका नें बताया की जल्द ही आमा चौराहे पर सर्कल बनाने की प्रक्रिया शुरू करने वाले है।लेकीन सरपंच के यह मीठे बोल लोग महीनों से सुनते आ रहे है।उन बोलों पर कभी सरपंच नें संज्ञान ही नही लिया जब 9 माह से जब भी पूछो एक ही रटा रटाया जवाब आता है की जल्द काम शुरू हो जायेगा।ग्रामीणों नें जल्द से जल्द चौराहे पर सर्कल बनवाकर आमजन कों राहत पहुंचाने की मांग की हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -