ग्रामीणों ने सोपा एसडीएम व सीडीपीओ के नाम ज्ञापन
गंगापुर – निकटवर्ती ग्राम पंचायत आमली में संतोषपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर हाल ही में कार्यालय महिला बालविकास परियोजना अधिकारी के द्वारा की गई चयन प्रक्रिया पर वार्ड वासियों व ग्रामीणों ने खुले भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए गंगापुर उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह व सहाड़ा सीडीपीओ के नाम ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। संतोष पुरा आंगनबाड़ी केंद्र आमली आवेदन करता पूजा देवी पत्नी देवीलाल गाडरी ने लिखित शिकायत पत्र देकर बताया कि आमली केन्द्र पर कार्यकर्ता का चयन हुआ है उस आवेदन कर्ता ने समस्त दस्तावेज फर्जी बनाकर प्रस्तुत किए हैं। इन दस्तावेजों की पुनः जांच कराई जाई। उसके बाद चयन किया जावे।
ग्राम पंचायत में नहीं किया अनुमोदन
ग्राम पंचायत आमली द्वारा भी इस विवादित मामले के चलते संतोषपुर आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता का जो नाम विभाग द्वारा चयन करके भेजा गया उसका अनुमोदन नहीं किया।