झुंझुनूं |स्मार्ट हलचल|एंटी करप्शन ब्यूरो( ACB) की टीम को देखकर अजमेर डिस्कॉम का अधिकारी घूस के पैसे लेकर भाग गया। उसको पकड़ने के लिए एसीबी अधिकारी पीछे-पीछे दौड़े। इस दौरान बिजली अधिकारी ने रिश्वत के पैसे खाली प्लॉट में फेंक दिए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना झुंझुनूं जिले के चिड़ावा एईएन ऑफिस की मंगलवार की है।
झुंझुनूं एसीबी के एएसपी इस्माइल खान ने बताया- अजमेर डिस्कॉम के AEN आजाद सिंह अहलावत और प्रशासनिक अधिकारी (AO) नरेंद्र सिंह को 30 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। सूरतगढ़ निवासी पीड़ित ने 6 जून को एसीबी झुंझुनूं में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि सूर्य घर योजना की फाइल मंजूरी के लिए AEN ने AO के माध्यम से 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इसके बाद 30 हजार रुपए देना तय हुआ।अधिकारियों को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने ट्रैप जाल बिछाया, जिसमें नरेंद्र सिंह 30 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ गए. साथ ही आजाद सिंह द्वारा रिश्वत मांगने और राशि नरेन्द्र सिंह को देने के निर्देश देने की पुष्टि के बाद उन्हें भी हिरासत में ले लिया गया


