धर्मेन्द्र कोठारी
भीलवाड़ा आम आदमी पार्टी भीलवाडा जिलाध्यक्ष वार्ड प्रत्यासी रणजीत सिंह कारोही के नेतृत्व में वार्ड नंबर 63 चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत की। लोगों ने पूर्ण समर्थन किया और कहा है कि पिछले 5 वर्ष में वार्ड का कोई विकास नहीं हुआ और समस्याओं का समाधान नहीं हुआ। पाषर्द कभी वार्ड में नहीं आए।इस बार वार्ड वासियों ने आम आदमी पार्टी के पाषर्द को लाने का मन बना लिया ताकि दिल्ली मोंडल के जेसे आदर्श वार्ड बन सके।
प्रचार अभियान में युथ विंग अध्यक्ष हेमेंद्र मेहता, रामकुमार जागेटिया, कमलेश डाड, दीपक चौधरी, नारायण भगेरिया, धर्मेन्द्र शर्मा, नारायण देवी,कमला, मुन्नी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।