रायला । लकी शर्मा राजस्थान मदरसा बोर्ड़ में संचालित मदरसों का पंजीकृत मदरसों को कमनोन्त करवाने तथा जिले में संचालित पंजीकृत मदरसों का बोर्ड़ से तालमेल करने व पंजीकृत मदरसों के विकास हेतु योजना नीति तैयार करने हेतु भीलवाड़ा जिला स्तरीय मदरसा कमेटी का गठन किया गया है जिसमे रायला क्षेत्र के लाम्बिया निवासी आरिफ़ मोहम्मद कायमखानी को सहसयोजक पद पर नियुक्त किया गया। कायमखानी की नियुक्ति के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साहित नजर आए वही कायमखानी ने पूरी ईमानदारी के साथ कार्य करने की बात कही। कायमखानी ने मदरसा बोर्ड के चेयरमैन MD चोपदार व राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का आभार व्यक्त किया
आरिफ़ मोहम्मद को राजस्थान मदरसा बोर्ड की मदरसा जिला कमेटी मे सहसयोजक की जिम्मेदारी सोपी
RELATED ARTICLES