पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास ने गुरुवार देर शाम बड़ी कार्यवाही करते हुए एक बड़े प्रॉपर्टी व्यवसायी सहित चार लोगो के व्यावासिक कॉम्प्लेक्स सीज कर दिए,बताया जा रहा है की यह कॉम्प्लेक्स आवासीय जमीन पर बनाए गए थे,इन्हे पहले यूआईटी द्वारा नोटिस भी दिए गए मगर इन्होंने उक्त नोटिसो को नजर अंदाज कर काम नहीं रोका,और कॉम्प्लेक्स बना दिए,इसी के चलते नगर विकास न्यास द्वारा सचिव के नेतृत्व में तहसीलदार विवेक चौधरी और न्यास कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर पटेल नगर,मानसरोवर झील,और मीरा सर्कल के पास चार कॉम्प्लेक्स सीज कर दिए । यूआईटी द्वारा की गई इस कार्यवाही से प्रॉपर्टी व्यवसायियो में हड़कंप मच गया, उक्त कॉम्प्लेक्स नवनीत सोमानी,योगेश कुमार,शैलेश सोरल और रंजू देवी के बताए जा रहे है । वही सूत्रों से पता चला है की एक कॉम्प्लेक्स में फूड कॉर्नर की कुछ दिनों बाद ही बड़े स्तर पर ओपनिंग होने वाली थी ।