अजीज भाटी
रोपां- 6 जुलाई पारोली कस्बें में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पारोली के नवीन चिकित्सालय भवन का शुभारम्भ शनिवार को सुबह 8:15 बजे उद्घाटन किया गया। जानकारी के अनुसार आयोजित उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री व भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, अध्यक्षता जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति कोटड़ी प्रधान करण सिंह बेलवा, पंचायत समिति उपप्रधान कोटड़ी कैलाशचंद्र सुथार, विधानसभा प्रभारी कन्हैयालाल जाट, पारोली मंडल अध्यक्ष व पारोली पूर्व सरपंच अशोक शर्मा, कोटड़ी पंचायत समिति सदस्य जमनालाल डीडवानिया, पारोली सरपंच शिमला देवी संचेती के कर कमलों द्वारा व पारोली क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्थानीय चिकित्सा विभाग द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि अब पारोली क्षेत्र के सभी ग्रामीणों को पहले से बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। वहीं केंद्र सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई।
*विधायक ने चलाई गेती कोटडी प्रधान ने फावड़े से निकली मिट्टी किया पौधारोपण*
बता दे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की चार दिवारी में विधायक गोपीचंद मीणा ने गेती से गड्ढा किया व कोटडी प्रधान ने फावडे से गड्ढे की मिट्टी निकालकर पौधारोपण किया। वही टी गार्डन लगाकर पौधे की सार संभाल के लिए चिकित्सा कर्मियों को विधायक ने जिम्मेदारी दी
विधायक ने सुनी जन समस्याएं
विधायक ने चुनी जन समस्याएं कई समस्याओं का हाथो हाथ किया निस्तारण इसी दौरान
ग्रामीणों ने पारोली से रोडवेज बस सुबह 6: बजे रवाना होकर रोपा, पंडेर, सांवर,केकडी होते हुए जयपुर जाकर इसी रुड से होकर वापस रात्रि विश्राम पारोली में करती थी
जो कि कुछ दिनों से बंद होने के कारण ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों की मांग पर स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने इसको लेकर भी विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर जल्द चालू करने का अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। जिसमें
सीएमएचओ वि डी मीणा, पारोली सीएससी प्रभारी डॉ चंद्र मोहन गुप्ता, डॉक्टर वीर सिंह गुर्जर, शांतिलाल मीणा, मनमोहन भाट, राजेश संचेती,सांवरिया गुर्जर, राजाराम धाकड़, सुरजीत धाकड़,
पारोली थाना प्रभारी भंवर लाल मीणा, दीवान रामेश्वर लाल, कांस्टेबल प्रवीण, श्योपाल सिंह, शिवराज,
कांटी सरपंच रतनलाल, कोटाज सरपंच गोपाल सिंह, महावीर धाकड़, किशोर शर्मा, राम लखन सुवालका, दुर्गेश गुगलिया,बलवीर सेन, योगेन्द्र सिंह, भागचंद सनाढ्य, प्रकाश कासलीवाल, महावीर काबरा, सहित ग्रामीण मौजूद थे।
वहीं चिकित्साकर्मियों द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।