Homeभीलवाड़ाअब समुदाय के सहयोग से होगा टीकाकरण

अब समुदाय के सहयोग से होगा टीकाकरण

भीलवाड़ा । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जीरो डोज परियोजना जो कि स्वास्थ्य विभाग, यूनिसेफ तथा CSO पार्टनर शिव शिक्षा समिति के सहयोग से संचालित की जा रही है के जिला समन्वयक इमदाद खान ने उपस्थित महिला पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं, स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ओर साथीनो से टीकाकरण पर चर्चा करते हुए, टीकाकरण से संबंधित समुदाय में व्याप्त भ्रांतियों को दूर किया। उन्होंने बताया कि समुदाय में विभिन्न मान्यताओं के चलते तथा जागरूकता अभाव में बच्चो का टीकाकरण में विलंब किया जाता है। इस कारण बच्चों के समय पर टीका नहीं लग पाता है, जबकि टीकाकरण छोटे बच्चों को विभिन्न बीमारियों टीबी, काली खांसी, गलघोंटू, हैपेटाइटिस, टिटनेस, निमोनिया, दस्त ओर पोलियो जैसी बीमारी से बचाने में मदद करता है । जिसमें पेंटावेलेट का टीका बहुत महत्वपूर्ण है जो कि पांच बीमारियों से शिशु की रक्षा करता है। यदि एक वर्ष तक यह टीका बच्चे के नहीं लगता तो ऐसा बच्चा जीरो डोज की श्रेणी में आ जाता है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र उपस्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित टीकाकरण किया जा रहा है।

मेले में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया गया कि वो इस कार्य में समुदाय के प्रभावशाली व्यक्तियों को भी जोड़े, माताओं के साथ अधिक से अधिक मासिक बैठकों का आयोजन करे इसी प्रकार सास बहु सम्मेलन, ग्राम स्वास्थ्य पोषण स्वच्छता समिति तथा विभिन्न बैठकों में समुदाय को जागरुक करे, समुदाय में मौजूद जनप्रतिनिधियों, जागरूक महिला पुरुषों ओर धर्म गुरु और युवाओं से भी सहयोग लेवे ताकि टीकाकरण को जन जन तक पहुंचाया जा सके।

कार्यक्रम में 250 से अधिक महिलाएं उपस्थित रही। जीरो डोज परियोजना से ब्लॉक समन्वयक गोविंद सिंह तथा विक्रम सिंह ने भी अपने विचार साझा किए तथा महिलाओं के प्रश्नों का जवाब दिया। कार्यक्रम का आयोजन महिला बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभा ओर राजीविका विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES