जे पी शर्मा
बनेड़ा- पुलिस थाने में मंगलवार को मुसी ग्राम पंचायत सरपंच पति व पंचायत सहायक सहित छह जनों के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के साथ मारपीट करने का मामला छह जनों ने मामला दर्ज कराया है पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच सी ओ माण्डल सुशील मान द्वारा की जाएगी
मुसी ग्राम में रहने वाले शंकर पिता रतना बलाई, दिनेश पुत्र मांगु बलाई,काना पुत्र मांगु बलाई, रामेश्वर पुत्र नारू भील,कालु पुत्र घीसु बलाई, सोहन पुत्र दुदा बलाई , तथा रामपाल पुत्र पन्ना चमार ने थाने में उपस्थित होकर के दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि 21 फरवरी को प्रात 10 बजे मुसी पंचायत में नरेगा योजना में काम मांगने गए वहां पर सरपंच पति भागचंद कुमावत, बजरंग सिंह राजपूत, हनुमान सिंह राजपूत, रामकिशन कुमावत निवासी अमरगढ़, उदय सिंह राजपूत,भरत सिंह राजपूत निवासी मुशी बैठे हुए थे हम पंचायत में मस्ट्रोल में नाम लगाने गए थे तो हमें कमरे में नहीं जाने दिया तथा जाती सुचक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कमरें से बाहर रह कर के बात करो सभी जनों ने उनके साथ लात घुसो से मारपीट कर के बाहर निकाल दिया इस बात का वहां पर उपस्थित दो वार्ड पंचों ने विरोध किया तो उन्हें भी पंचायत से बाहर निकाल दिया जब से लीला देवी सरपंच बनी है वो पंचायत पर नहीं आई सभी काम सरपंच पति ही करता है तथा फर्जी साइन करता है हमारे समाज का कोई व्यक्ति पंचायत में नहीं जा सकता है ना ही वहां पर पड़े मटके से हमें पानी पीने देता है हमारे साथ छुआछूत कर के भेदभाव करते हैं
पुलिस ने एस सी एस टी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर के जांच माण्डल सी ओ के द्वारा कि जा रही है