भीलवाड़ा । बिजोलिया क्षेत्र के कास्या कस्बे में पैंथर ने आबादी क्षेत्र में घुसकर ग्रामीणों पर हमला कर दिया । लेपर्ड के हमले में वनपाल सहित तीन लोग घायल हो गए जिन्हें कास्या अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया । वही पैंथर द्वारा हमला करने के बाद क्षेत्र में दहशत व्याप्त है । जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम एक मादा पैंथर ने पन्नालाल धाकड़ पर हमला कर दिया जिसमे वह बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसे ग्रामीणों और महेंद्र रैगर नामक युवक ने पकड़ा और उसके पैरो को बांधकर कार में डाला लेकिन इस दरमियान पैंथर ने महेंद्र और वनपाल प्रकाश शर्मा पर हमला कर दिया । बाद में पैंथर को मेनाल नाके पर ले जाया गया जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । ग्रामीणों ने बताया की क्षेत्र में पिछले कही दिनों से पैंथर का मूवमेंट हो रहा है इनकी संख्या एक या दो नही उससे ज्यादा है लेकिन वन विभाग द्वारा इन्हे पकड़ने के लिए कोई पुख्ता कार्यवाही नही की जा रही है जिससे ग्रामीणों में रोष के साथ साथ दहशत का माहौल बना हुआ है । उधर मादा पैंथर की मौत के बाद पोस्टमार्टम करवाया और फिर अंतिम संस्कार किया ।