शाहपुरा आबकारी थाना की बड़ी कार्रवाई
मूलचन्द पेसवानी
शाहपुरा आबकारी थाना पुलिस ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बनेड़ा तालाब के पास 1500 लीटर वॉश को नष्ट किया है। आबकारी थाना के पीओ बद्रीलाल वर्मा की अगुवाई में आबकारी थाना पुलिस ने दबिश देकर तालाब के पास से अवैध शराब को तैयार करने में प्रयुक्त बर्तन व ड्रम को जब्त करते हुए उनमें रखी 1500 लीटर वॉश को नष्ट किया है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई थाना क्षेत्र में अनवरत जारी रहेगी।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |