बानसूर ।स्मार्ट हलचल/जिला कोटपुतली बहरोड़ के नए एसपी राजन दुष्यंत के गुरुवार को कार्यभार संभालते ही जिले की पुलिस भी एक्शन मोड में नजर आई। गुरुवार को एसपी राजन दुष्यंत ने कार्यभार ग्रहण कर अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को पुलिस के स्लोगन आम जन में विश्वास व अपराधियों में भय के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसकी पालन में बानसूर थाना पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण और दुष्कर्म करने वाले आरोपी का सहयोग करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक ने बालिका को घर से ले जानें और आरोपी के साथ रहने के लिए जबरदस्ती विडियो बनाने का सहयोग किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पहले गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र मलिक ने बताया कि 2 सितंबर को पुलिस थाने में बालिका के पिता ने आरोपी योगेश कटारिया पर बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जानें का आरोप लगाया था। जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 सितंबर को बालिका को दस्तयाब कर मुख्य आरोपी योगेश कटारिया को गिरफ्तार किया था। इस क्रम में पुलिस ने मुख्य आरोपी का सहयोग करने वाले आरोपी रामसिंह गुर्जर उर्फ सिंघा निवासी केहरपुरा को भी गिरफ्तार कर लिया है।