शाहपुरा-अभिभाषक संस्था शाहपुरा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष पालीवाल एवं नवगठित कार्यकारिणी ने शाहपुरा विधायक कार्यालय पर पधारकर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने अधिवक्ताओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों, न्यायालय परिसर की मूलभूत सुविधाओं के विस्तार तथा अधिवक्ता हितों से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष महोदय व कार्यकारिणी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान तथा न्यायिक अधोसंरचना के विकास हेतु हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता आशीष पालीवाल के साथ सदस्य अधिवक्ता अंकित शर्मा,चावण्ड सिंह,दीपक पारीक, कैलाश सुवालका, तेज प्रकाश, राहुल बोहरा आदि उपस्थित रहे।


