राजस्थान से 10 स्वयंसेवको में से एक काछोला का अभिजीत
कस्बे में गूंजे देश भक्ति गीत,वन्देमातरम,भारत माता की जय के गूंजे जयकारे
काछोला 6 फरवरी-स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा से प्रथम बार 26 जनवरी दिल्ली परेड में राष्ट्रीय सेवा योजना (nss)के स्वयंसेवक का चयन हुआ है स्वयंसेवक अभिजीत आचार्य निवासी काछोला श्री शिवचरण माथुर राजकीय महाविद्यालय मांडलगढ़ का स्वयंसेवक है अभिजीत ने उत्तरी पूर्व गणतंत्र दिवस परेड जयपुर में प्रशिक्षण किया था राजस्थान में से 10 स्वयंसेवकों का चयन हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें200 स्वयंसेवक में से 148 स्वयंसेवकों ने राष्ट्रपति को सलामी दी जिसमें शामिल रहा ।
अभिजीत ने बताया कि 26 जनवरी के बाद स्वयंसेवकों को राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और राज्य के राज्यपाल से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अभिजीत के दिल्ली वापसी पर गांव, महाविद्यालय और क्षेत्र में हर्ष उल्लास का माहौल है और कस्बे में बाई पास चौराहे से अभिजीत का जुलूस निकाला गया,जिसमे डीजे की धुन पर देश भक्ति गीत,वन्देमातरम,भारत माता की जय के गूंजे जयकारे।
इस उपलक्ष पर डॉ कैलाश चन्द्र वैष्णव,भैरु लाल मंत्री,घनश्याम पोरवाल,डॉ एन के सोनी,राजेन्द्र सिंह सोलंकी,रमेश चन्द्र काष्ट,महावीर बसेर,रामस्वरूप आचार्य,देवकिशन आचार्य,भगवान आचार्य,भंवर लाल जी आचार्य दादाजी, मांगी देवी आचार्य दादी मां, हेमराज आचार्य फौजी, कालू आचार्य पिता, रेखा देवी आचार्य मां, ओम प्रकाश आचार्य अंकल, शीला देवी आचार्य आंटी,धन्ना देवी योगी,सोहन लाल आचार्य,गोपाल नाथ योगी,एएओ गीता मीणा,मोहम्मद इक़बाल रँगरेज,युवराज सेन,ओम देवासी,मोहम्मद शाबिर रँगरेज,दिनेश योगी,अमित काष्ट, सादाब सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्तिथ थे।