बिजोलिया : विजयवर्गीय नवयुवक मंडल के चुनाव रविवार को क़स्बा स्थित विजयवर्गीय मांगलिक भवन में आयोजित हुए । नवयुवक मंडल के अध्यक्ष पद पर नवयुवकों ने अभिषेक मेड़तिया को निर्विरोध सर्व सहमति से अध्यक्ष निर्वाचित किया । इस दौरान विजयवर्गीय समाज के चाँद मल विजय , लादूलाल कोठारी , ओम नाईवाल , दुर्गेश कोठारी , उमेश कोठारी , पवन नाईंवाल , चन्द्रप्रकाश नाईवाल , राजेंद्र विजय , बालकिशन , जगदीश मेड़तिया , प्रकाश विजय , राजेश नाईवाल , सुशीला विजय , ललिता विजय , गायत्री विजय , पंकज विजय , गौरव विजय , हिमांशु विजय , कपिल विजय , अभी विजय , लखन विजय , आर्यन सहित कई लोग उपस्थित रहे ।