Homeभीलवाड़ाअयोध्या के जल से पहलीबार नीलेश्वर महादेव का हुआ अभिषेक

अयोध्या के जल से पहलीबार नीलेश्वर महादेव का हुआ अभिषेक

:- 72 कावड़िये, 72 घण्टे में की 1008 किमी की दूरी पार
:- डाक कावड़िये का जगह-जगह हुआ स्वागत, श्रीचारभुजानाथ मन्दिर की 108 परिक्रमा कर पंहुचे महादेव धाम
राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटडी
स्मार्ट हलचल। श्रीचारभुजा युवाशक्ति संगठन के सदस्यों द्वारा पहली बार अयोध्या से जल ले कर मुख्यालय स्थित नीलेश्वर महादेव का अभिषेक किया। संगठन के श्याम लाल पारीक व देवकिशन प्रजापत ने बताया कि कस्बे से अयोध्या के लिए 72 कावडियो का जत्था बुधवार को श्रीचारभुजानाथ के मत्था टेक कर जयकारों के साथ अयोध्या के लिए रवाना हुए। अयोध्या से कावड़ में जल भर कर 9 अगस्त को शाम 4 बजे डाक कावड़ के द्वारा श्री कोटडी श्याम व निलेश्वर महादेव के लिए जयकारों के साथ रवाना हुए। उन्होंने बताया कि 72 कावड़िये अयोध्या से रवाना हुए। कावड़ियों के जत्थे का लखनाऊ, आगरा, भरतपुर, दोसा, निवाई, देवली, जहाजपुर, शाहपुरा सहित अनेक शहरों व गांवों में भव्य स्वागत किया। कावड़ियों ने 72 घण्टे में 1008 किमी की यात्रा पार कर सोमवार को कोटड़ी पंहुचने पर भगवान श्रीचारभुजानाथ व भोलेनाथ के भक्तों ने पुराना बसस्टेण्ड पर भव्य आतीषबाजी, पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। कावड़ियों का जत्था जिस मार्ग से गुजरा वातावरण जयकारों से गूंज उठा। वहीं कस्बे के पुराना बसस्टेण्ड, सदर बाजार होते हुए मेवाड़ क्षेत्र के आस्था का धाम कोटड़ी श्याम के दर पर मत्थाटेका तथा मन्दिर के 108 परिक्रमा कर कावड़ के जल से चारभुजानाथ का अभिषेक करने के लिए सुरक्षित रखा। साथ ही सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं व कावड़यात्रा में सरीक भक्तों के सानिध्य में 11 पण्डियों के मन्त्रोच्चारण के साथ नीलेश्वर महादेव का अभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा के सफल सम्पन्न होने पर एक-दूजे को बधाई दी तथा भक्तों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। अयोध्या की सरयु नदी से कावड़ में लाए जल से कोटडी कस्बे के सभी मंदिरों के में विराजित प्रतिमाओं का जलाभिषेक किया जाएगा। कावड़यात्रा में पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया, सरपंच कान्ता देवी डीडवानिया, प्रकाश वैष्णव, ट्रस्ट के प्रकाश शर्मा सहित अनेक भक्तों ने भी साथ पंहुच कर कावड़ यात्रा के दौरान व्यवस्थाओं में सहयोग करते नजर आए।

अयोध्या में खुला कोटड़ी के रामनाम बेंक खाता
कस्बे के भक्तों द्वारा रामनाम की दो हजार तीन सो पुस्तकों में लिखे 59 करोड़ रामनाम की पुस्तकों को अयोध्या स्थित सीताराम रामनाम अन्तर्राष्ट्रीय बेंक में जमा कराई तथा बेंक में अकाउण्ट खेला गया। जिसमें कोटड़ी क्षेत्र के भक्तों द्वारा अयोध्या में सीधे जमा कराई जा सकेगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES