ग्वालियर में ‘अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट’: अमित शाह और सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में ₹2500 करोड़ का निवेश करार; रिजु झुनझुनवाला सम्मानित
- • एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की इकाई (TACC) मध्यप्रदेश में लगाएगी लिथियम-आयन बैटरी कंपोनेंट प्लांट
- • हरित ऊर्जा और रोजगार सृजन को मिलेगी नई गति, केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति में हुआ एमओयू
🗓️ 25 दिसंबर, 2025
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट 2025’ निवेश के लिहाज से ऐतिहासिक रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
💰 ₹2500 करोड़ का ऐतिहासिक निवेश
समिट के दौरान औद्योगिक विकास की दिशा में सबसे महत्वपूर्ण कदम एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की ओर से उठाया गया। समूह की औद्योगिक इकाई (TACC) टैक कंपनी के प्रमोटर रिजु झुनझुनवाला ने लिथियम-आयन बैटरियों के अवयव (Components) क्षेत्र में ₹2500 करोड़ के निवेश का करार (MoU) किया। यह निवेश न केवल मध्यप्रदेश को ‘ग्रीन एनर्जी’ का हब बनाएगा, बल्कि हजारों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा।
रिजु झुनझुनवाला का सम्मान
राज्य के औद्योगिक विकास में अनुकरणीय योगदान के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और अमित शाह ने रिजु झुनझुनवाला को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री झुनझुनवाला ने मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा:
“मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी और अमित शाह जी के विजनरी नेतृत्व में मध्यप्रदेश निवेशकों के लिए एक आदर्श और भरोसेमंद राज्य बनकर उभरा है। यह करार ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में हमारी प्रतिबद्धता है।”
दिग्गज जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधि एवं प्रमुख निवेशक उपस्थित रहे। यह समिट ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में मध्यप्रदेश की मजबूत संभावनाओं को रेखांकित करती है।
स्मार्ट हलचल न्यूज़ – सबसे सटीक, सबसे तेज़
Copyright © 2025 Smart Halchal













