पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने सांगानेर क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने एक महिला को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध वॉश नष्ट किया है।
घेराबंदी कर महिला को पकड़ा
गश्त के दौरान टीम जब सांगानेर के ‘भीलों का चौक’ पहुँची, तो वहाँ एक महिला सड़क किनारे खुलेआम अवैध हथकड़ शराब बेचती नजर आई। आबकारी टीम को देखते ही उसने भागने का प्रयास किया, लेकिन महिला कांस्टेबल की तत्परता से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान 35 वर्षीय रेखा पत्नी अमित सांसी (निवासी: भीलों का चौक, सांगानेर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से 5 लीटर हथकड़ शराब जब्त की है।
कोठारी नदी क्षेत्र में 1100 लीटर वॉश नष्ट
इसी कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने सांगानेर स्थित कोठारी नदी के पास नाले वाले क्षेत्र में दबिश दी। वहाँ अवैध शराब बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया करीब 1100 लीटर वॉश बरामद हुआ, जिसे टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया।
कारोबारियों में हड़कंप
आबकारी विभाग की इस औचक कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के खिलाफ यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा और दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।













