सुनील बाजपेई
कानपुरI स्मार्ट हलचल|कालातीत घोषित पदाधिकारियों द्वारा संस्था के संविधान, नियमों के खिलाफ सैकड़ों फर्जी सदस्यों की भागेदारी भी सुनिश्चित करते हुए बीते 21 सितंबर को यूपीएमटीए के कराए गए चुनाव को अवैध घोषित कर निरस्त करने के साथ ही रजिस्ट्रार ने उसे खुद कराए जाने आदेश दिया है।
अवगत कराते चलें कि यहां के रजिस्ट्रार ने यूपी एम टी ए के पदाधिकारियों को नियमों संविधान का हवाला देते हुए कालातीत घोषित कर दिया था ,जिसके मुताबिक इस चुनाव को रजिस्ट्रार द्वारा ही कराया जाना था लेकिन कालातीत घोषित किए गए संस्था के पदाधिकारी नहीं माने और उन्होंने बीते 21 सितंबर को यूपीएमटीए का चुनाव नियम संविधान के खिलाफ जाकर करवा दिया था ,जिसके बाद अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदाधिकारी भी चुन लिए गए थे। अब संस्था के नियमों और संविधान के खिलाफ 21 सितंबर को कराए गए इसी चुनाव को डिप्टी रजिस्ट्रार ने रद्द कर दिया है। अब यूपीएमटीए के इस चुनाव को रजिस्ट्रार खुद करायेंगे। इसके लिए तारीख की घोषणा भी जल्द किए जाने की उम्मीद है।
गणपति रोड कैरियर के डायरेक्टर प्रवीण जैन, और कालातीत महामंत्री, मनीष कटारिया को प्रेषित आदेश निर्देश के मुताबिक
रजिस्ट्रार कार्यालय में संस्था से सम्बन्धित प्रचलित प्रकरण का निस्तारण मा० उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका संख्या- 31018/2025 में पारित आदेश दिनांक 08 सितंबर 2025 के अनुपालन में कार्यालय आदेश संख्या -1809 दिनांक 16. सितंबर 2025 द्वारा किया जा चुका है। सोसा रजि. अधि०- 1860 की धारा-25(2) के अन्तर्गत संस्था का चुनाव अधोहस्ताक्षरी यानी डिप्टी रजिस्ट्रार द्वारा सम्पन्न कराया जाना है।
इसमें आगे यह भी कहा गया है कि यदि इस सम्बन्ध में संस्था के कालातीत अध्यक्ष / महामंत्री द्वारा कार्यालय आदेशों का उल्लंघन करते हुये चुनाव सम्पन्न कराया गया है तो वह न केवल कार्यालय आदेशों का उल्लंघन है अपितु सोसा रजि.अधि -1860 की अवहेलना भी है। ऐसी स्थिति में उपरोक्त कार्य न केवल असंवैधानिक अपितु विधि विरूद्ध भी है। जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।
वहीं इस बारे में हुई महत्वपूर्ण बैठक में रजिस्ट्रार के आदेश को ट्रांसपोर्टरों के हित में सच्चाई की जीत बताया गया। संस्था के नियमों और संविधान के खिलाफ 21 सितंबर वाले को अवैध घोषित कर यूपीएमटीए दोबारा चुनाव कराए जाने के आदेश के पालन को लेकर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में ट्रांसपोर्टर प्रवीन जैन, राकेश कुमार गुप्ता रम्मू ,श्याम शुक्ला, श्याम गर्ग, लवी गांधी , आदित्य तिवारी, विक्की नारंग, संतोष शुक्ला, अमरजीत सिंह सलूजा, सौरभ सक्सेना, सचिन मिश्रा ,राजकुमार सारंग, महावीर जिंदल और पारिख आदि मौजूद रहे।


