अघोषित बिजली कटौती को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चाकसू बिजली विभाग में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया।
योगेश कुमार गुप्ता
स्मार्ट हलचल,चाकसू |कस्बे समेत आसपास के इलाके में कई दिनों से हो रही अघोषित बिजली कटौती की समस्या को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिजली निगम के अधिकारियों को ऑफिस में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
चाकसू भाजपा नगर अध्यक्ष केदार शर्मा ने बताया कि कस्बे समेत आसपास के इलाकों में कई दिनों से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। जिससे आमजन परेशान है। बिजली कटौती को चलते इस भीषण गर्मी में हाल बेहाल हो रखा है व सुबह-शाम को होने वाली बिजली कटौती से महिलाओं को घरेलू कामकाज करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान बिजली निगम के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की।
पार्षद दिनेश शर्मा व सुरेश सैनी ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के संबंधित लाईनमेन व कर्मचारियों को जब आमजन की बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर फोन किया जाता है तो उनका फोन तक नहीं उठाते व कभी कभार फोन उठा भी लेते हैं तो असंतुष्ट पूर्ण जवाब देते हैं। इस पर विभाग के अधिकारियों ने ऐसे लापरवाह कर्मचारियों पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने व समस्याओं का समाधान करने आश्वासन दिया।
इस दौरान भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जयपुर जिला देहात दक्षिण के उपाध्यक्ष एमडी इसराईल देशवाली, नगर उपाध्यक्ष केबी शर्मा, परमजीत सिंह, पार्षद भवानी सिंह लोधा, युवा मोर्चा अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर, एसटी मोर्चा के नगर अध्यक्ष धनकंवर मीणा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, नरेश शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, महामंत्री सुरेंद्र बैरवा, तरुण सांखला, मुकेश गुर्जर, मुकेश बैरवा, रामफूल बैरवा, लालाराम सैनी, सीताराम अंकेशपुरा, मोहन सिंह राजावत, सुनील बत्रा, अजय गौतम, सूरज प्रकाश राणावत, छीतर सैनी, देवी सिंह गोगावत सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।