Homeसीकरएनडीपीएस एक्ट में वांछित फरार आरोपी अजमेर से गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट में वांछित फरार आरोपी अजमेर से गिरफ्तार

​(बजरंग आचार्य)

सादुलपुर । स्मार्ट हलचल| जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशन में नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सिद्धमुख थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में काफी समय से फरार चल रहे एक आरोपी को अजमेर जिले से दबोचा है।
​क्या है पूरा मामला?
​सिद्धमुख थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना सिद्धमुख में दर्ज मुकदमा संख्या 219/2025 (धारा 8/15, 25, 29 एनडीपीएस एक्ट) में आरोपी जितेन्द्र सिंह रावत पुत्र घासीसिंह रावत (24 वर्ष), निवासी गोवलिया, थाना भिनाय (अजमेर) वांछित था। पुलिस टीम ने आरोपी के निवास स्थान पर दबिश देकर उसे दस्तयाब किया। सघन पूछताछ और अनुसंधान के बाद आरोपी के विरुद्ध धारा 29 एनडीपीएस एक्ट का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
​उच्चाधिकारियों के सुपरविजन में कार्रवाई
​यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (राजगढ़) रिछपाल और सहायक पुलिस अधीक्षक (वृत्त राजगढ़) अभिजीत पाटिल के निकट सुपरविजन में अंजाम दी गई। पुलिस अब आरोपी से नशा तस्करी के नेटवर्क और अन्य साथियों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES