Homeभरतपुरकार्यवाहक बीडीओ सत्येंद्र जैन पर पद का दुरुपयोग करने के लगे गंभीर...

कार्यवाहक बीडीओ सत्येंद्र जैन पर पद का दुरुपयोग करने के लगे गंभीर आरोप, आदेश निरस्त कर जांच की मांग

 धनराज भंडारी
सुनेल 22फरवरी ।
स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति पिड़ावा मुख्यालय सुनेल में कार्यरत बीडीओ सत्येंद्र जैन पर पद का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगे हैँ आदेश निरस्त कर जांच की मांग उठी.
मामला यह हैँ कि कार्यवाहक बीडीओ सत्येंद्र जैन को विकास अधिकारी पद से जिला परिषद द्वारा कार्य मुक्त करते हुए विकास अधिकारी भानु मोली मौर्य को अतिरिक्त विकास पद भार ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया था. विकास अधिकारी भानु मोली ने दिनांक 15 फरवरी को कार्य भार ग्रहण कर लिया था. विकास अधिकारी भानु मोली मौर्य दिनांक 16 एवं 17 फरवरी को जयपुर ट्रेनिंग पर थे. उसके बाद से दिनांक 18 से 21 फरवरी तक सुनेल विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे. इसी दौरान तत्कालीन कार्यवाहक विकास अधिकारी सत्येंद्र जैन ने पुरानी दिनांक को 12 फरवरी 2024 को 4 ग्राम विकास अधिकारी का तबादला कर दिया. जिस पर बवाल खड़ा हो गया. जिसकी पुष्टि आदेश प्राप्ति की दिनांक 18 फरवरी कर रही हैँ.
गभ्भीर आरोप लगे:- मिडिया को प्रशासन एवं स्थापना समिति के सदस्य ईश्वर सिंह सोनगरा, लाल सिंह, हजारीलाल दांगी, उर्मिला पाटीदार. आदि ने कार्यवाहक बीडीओ सत्येंद्र जैन पर पद का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब जिला परिषद के सीईओ द्वारा पद से कार्य मुक्त कर दिया तो पुरानी दिनांक को 12 फरवरी 2024 को 4 ग्राम विकास अधिकारी का तबादला क्यों कर दिया. यही नहीं नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए प्रशासन एवं स्थापना समिति की बैठक के सदस्यों के बिना प्रस्ताव के आदेश किस नियमों के तहत जारी कर दिया गया.

पिछली दिनांक में निकला आदेश:-
कार्यवाहक बीडीओ सत्येंद्र जैन ने पिछली दिनांक 12/2/2024 को क्रमांक पंससु/स्था०/2023-24/746 को कार्यालय आदेश जारी किया. आदेश में बताया गया कि रोहित मालव, गिरिजा मेहरा, तेजकुमार गोचर, अशीतोष शर्मा आदि की प्रशासनिक कारणों एवं शिकायत के आधार पर पंचायत समिति सुनेल की क्षेत्राधीन ग्राम पंचायत में कार्यरत ग्राम विकास अधिकरियों का पदस्थापन स्थान आगामी आदेशों तक कार्यव्यवस्थाथ / स्थानान्तरण रूप से किया जाता है। सूत्रों से पता चला कि यह आदेश दिनांक 18/02/2024 को निकला गया.
विकास अधिकारी भानु मोली मौर्य ने दुरभाष से बताया हैं कि यदि ऐसा हुआ हैँ तो निष्पक्ष जांच करवाऊंगा.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES