बायतु:स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बायतु नगर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बायतु की महाविद्यालय ईकाई कार्यकारणी का गठन किया गया नगर मंत्री प्रेम डूडी ने बताया कि बायतु में इंडोर स्टेडियम में अभाविप की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें प्रांत सहमंत्री विजय शर्मा का प्रवास रहा इस दौरान शर्मा ने विद्यार्थियों को कहा कि एबीवीपी हमेशा छात्र हितों के लिए महाविद्यालय परिसर के अंदर कार्य करती है विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा गैर राजनीति छात्र संगठन हैं इस दौरान प्रांत कार्यकारणी सदस्य ओमप्रकाश सारण ने कार्यकारणी की घोषणा करते हुए इकाई अध्यक्ष मनोज धतरवाल, इकाई उपाध्यक्ष रुपकिशोर बाना, कपिल देव कड़वासरा इकाई सचिव सुआ सियाग, सह सचिव दिनेश पंवार, गौतम देवासी व एस एफ डी संयोजक पुष्पा चौधरी, एस एफ एस संयोजक हरीश काकड़ कलामंच संयोजक तुलसी सियाग, खेल संयोजक भावना व इकाई कार्यकारिणी सदस्य कंवरलाल कोडेचा,भेराराम सारण, रवि शर्मा, ओमप्रकाश, मुकेश कुमार, गोविंद कुमार मांगीलाल को दावित्य दिया गया इस दौरान प्रांत सहमंत्री विजय शर्मा प्रांत कार्यकारणी सदस्य ओमप्रकाश सारण, नगर मंत्री प्रेम डूडी नगर सहमंत्री हेमाराम धतरवाल सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहें


