बनेड़ा-(सुरेंद्र खटीक) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बनेड़ा राजकीय महाविद्यालय बनेडा़ के अंदर छात्रवृत्ति की मांग को लेकर दिया ज्ञापन कॉलेज इकाई अध्यक्ष मनीष गुर्जर ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रमोट किए हुए विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने से मना कर दिया है जबकि बहुत से गरीब परिवार से विद्यार्थी होते हैं जो छात्रवृत्ति से अपना गुजारा करते हैं पढ़ते हैं विद्यार्थी परिषद ने यह मांग की कि उनके छात्रवृत्ति जल्द से जल्द चालू करवाई जाए ताकि ऐसे विद्यार्थियों को अपने अध्ययन में समस्या नहीं आए
इस दौरान यशोदा गुर्जर माया माली नगर मंत्री हर्ष अचार्य पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य किशन माली महाविद्यालय प्रमुख गौतम शर्मा महाविद्यालय सहप्रमुख आर्यन सेन महेंद्र गाडरी नितेश साहू दिनेश गिरी पृथ्वी राज गाडरी अजय माली राहुल जीनगर साहिल हंसराज जाट रामपुरण मेघवंशी राम सिंह शक्तावत पवन माली किशन कीर रमेश ललित प्रजापत सुरेश जाट रतन गाडरी गजानंद कुमावत देवकरण रेगर आदि।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बनेड़ा द्वारा छात्रवृत्ति की मांग को लेकर प्राचार्य को दिया ज्ञापन
