उत्सव दवे वर्तमान में नगर मंत्री , मोनिका चौधरी नगर सह मंत्री का दायित्व निभा रहे है।
युनुस खान
भीनमाल /स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त के 60 वा प्रांत अधिवेशन में 05 से 07 जनवरी 2024 को पाली में आयोजित हुआ जिसमें प्रांत अध्यक्ष डॉ हीराराम जी ने प्रांत कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें उत्सव दवे को प्रांत कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। उत्सव दवे अभी नगर मंत्री के दायित्व पर है। साथ ही मोनिका चौधरी को प्रांत कार्यसमिति सदस्य की घोषणा हुई। वर्तमान में मोनिका भीनमाल नगर सह मंत्री का दायित्व पर है । अधिवेशन में प्रांत भर से 1100 प्रतिनिधियों ने भाग लिया अधिवेशन के में उत्तर पश्चिम क्षेत्रीय संगठन मंत्री अश्विनी जी शर्मा,प्रांत संगठन मंत्री उपमन्यु सिंह राणा,विभाग संगठन मंत्री पवन एचरा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
दवे नगर मंत्री तो चौधरी नगर सह मंत्री का दायित्व पर है।
एवीबीपी के 60 प्रांत अधिवेशन में नगर मंत्री उत्सव दवे को प्रांत कार्यकारणी सदस्य के तौर पर घोषणा हुई जानकारी के अनुसार उत्सव दवे भीनमाल से दो बार नगर मंत्री निर्वाचित हुए है तथा महाविद्यालय अध्यक्ष का भी दायित्व निभाया दवे वर्तमान में भीनमाल एबीवीपी नगर से मंत्री का दायित्व निभा रहे है। वहीं मोनिका चौधरी को प्रांत में कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है मोनिका वर्तमान में भीनमाल एबीवीपी नगर से नगर सह मंत्री का दायित्व निभा रही है। महाविद्यालय आंदोलन में मोनिका की अहम भूमिका रही।
इनका कहना है
” मुझे एबीवीपी जोधपुर से प्रांत कार्यसमिति सदस्य नियुक्त करने पर समस्त एबीवीपी परिवार का आभार व्यक्त करती हु। में वर्तमान में भीनमाल नगर से सह मंत्री का दायित्व पर मनोनीत हु ।
– मोनिका चौधरी नवनियुक्त प्रांत कार्यसमिति सदस्य ”
” एबीवीपी द्वारा प्रांत का कार्यकारणी सदस्य मनोनित करने पर एबीवीपी परिवार का आभार मेरा सौभाग्य है कि मुझे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन से प्रांत कार्यकारणी सदस्य बना हु । में भीनमाल एबीवीपी महाविद्यालय अध्यक्ष एवं दो बार नगर मंत्री के दायित्व पर काम करने को मिला वर्तमान में भीनमाल नगर मंत्री का दायित्व निभा रहा हु।
– उत्सव दवे नवनियुक्त प्रांत कार्यकारणी सदस्य “