मुकेश खटीक
भीलवाड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय मांडलगढ़ इकाई द्वारा 2 सुत्रीय मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में इकाई अध्यक्ष सोनू कुमार बैरवा ने बताया कि पिछले सत्र में कौशल विकास के तहत कम्प्यूटर कोर्स शुरू किया गया था जिसमे कुल छात्र छात्राओं की 60 संख्या थी।कम्प्यूटर कोर्स कि नियमित कक्षाएं केवल एक माह हीं चली थी जिससे विधार्थियों को कम्प्यूटर कोर्स का थोड़ा सा भी अनुभव नहीं मिल पाया था कम्प्यूटर कोर्स पूर्ण करवाकर उसकी परीक्षा छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र दिए जाएं।दूसरी मांग में बताया की महाविद्यालय में पिछले दो वर्षो से बीएससी संकाय स्थापित है।रसायन विज्ञान,भौतिक विज्ञान,जीव विज्ञान की प्रयोशाला नहीं होने से छात्र छात्राओं को इन विषयों का वास्तविक लाभ नहीं मिल पा रहा है। विधार्थियो नें चेतावनी देते हुए कहां है कि जल्द से जल्द कॉलेज प्रशासन दोनों मांगो पर संज्ञान ले अन्यथा एबीवीपी छात्र संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन एवं कॉलेज प्रशासन की होगी। ज्ञापन के दौरान आंदोलन प्रभारी कालू गुर्जर,इकाई सचिव मनीष खटीक,इकाई सह सचिव अनुज पारीक,खेल प्रमुख हर्षित पारीक व लक्की पारीक,रौनक पारीक,बाबू रेबारी,खुशी गुर्जर,दीपिका आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।