धौलपुर।स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत के प्रांत अध्यक्ष तथा प्रांत मंत्री के पदों की निर्वाचन प्रक्रिया प्रांत कार्यालय से सम्पन्न हुई। जिसमें चुनाव अधिकारी द्वारा आगमी सत्र 2024-2025 हेतु प्रांत अध्यक्ष पद पर डॉ जिनेश जैन तथा प्रांत मंत्री पद पर अभिनव सिंह पुनः निर्वाचित हुए। दोनों पदाधिकारी, भरतपुर में 30, 31 दिसंबर 2024 तथा 1 जनवरी 2025 को आयोजित होने जा रहे, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत के 60वें प्रांत अधिवेशन में अपना कार्यभार संभालेंगे। अभिनव सिंह मूलतः धौलपुर के निवासी है। अभिनव सिंह की शिक्षा स्नातक एवं स्नातकोत्तर की पढ़ाई गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, धौलपुर से की है। वर्ष 2017 में धौलपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष बने । भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्ष 2019 को राष्ट्रीय युवा संसद, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया। हाल ही में कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 12वीं राष्ट्र मंडल युवा संसद कार्यक्रम में भारतीय प्रतिनिधि मंडल के सदस्य के रूप में न्यूजीलैंड यात्रा हुई है। अभिनव सिंह वर्तमान में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, जयपुर प्रांत के पुनः प्रांत मंत्री पद पर निर्वाचित हुए हैं।