Homeसीकरएबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय बसई नवाब को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने...

एबीवीपी ने राजकीय महाविद्यालय बसई नवाब को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने को दिया ज्ञापन

धौलपुर। स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बसई नवाब के द्वारा प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में भाग संयोजक जतिन अग्रवाल ने बताया है कि यह राजकीय महाविद्यालय एक मात्र महाविद्यालय है जिसमे 300 विद्यार्थी पढ़ रहे है। इस महाविद्यालय की नई बिल्डिंग को बनबाने कि लिए राज्य सरकार ने भूमि और 4.5 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी जिससे कॉलेज बिल्ड़िग बनकर 2021 में ही तैयार हो चुकी है। लेकिन अभी तक इस कॉलेज को उस नई बिल्डिंग में शिफ्ट नहीं किया गया है। इस वजह से यह महाविद्यालय आज तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बसई नबाव के कमरों में ही संचालित है। धीरेन्द्र कुशवाह ने बताया है कि यह सरकार और प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है। खाली बिल्डिंग रहने की वजह से यह बेकार होती चली जा रही है। विद्यार्थी हित में रखते हुए महाविद्यालय को शीघ्र अतिशीघ्र नवीन बिल्डिंग में शिफ्ट करने की मांग करते हैं ।अन्यथा विद्यार्थी परिषद इसको लेकर उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की होगी। इस मौके पर वर्षा कुमारी, वन्दना, भूदेव कुशवाह, अभिषेक शर्मा, बबीता, मंजू, कनिष्क शर्मा, भारती कुमारी, चन्द्रकला, शिवानी, बबली, रचना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, भावना, ईशा,कृष्णा कुमारी, अंकिता, खुशबू, लवली, कृष्ण कुमार, मनुराज, मनीषा, बरिता, हरेश, रुबी निर्मल, मनीषा, सुमन कुशवाह, संजय कुमार, लोकेश, किरन, वर्षा, सपना, संगीता, खुशबू,संध्या,संजना,भावना इत्यादि विद्यार्थी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES