भरत सिंह कटारिया
ककराना/:-स्मार्ट हलचल| अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर प्रांत का 61वां प्रांत अधिवेशन 29 से 31 दिसंबर 2025 को पूर्णिमा विश्वविद्यालय जयपुर में आयोजित हुआ। अधिवेशन के घोषणा सत्र में प्रांत अध्यक्ष डॉ. जिनेश जैन ने झुंझुनू जिले के गुढ़ा गौड़जी तहसील के नितेश तिवाड़ी बजावा को सोशल मीडिया का प्रदेश संयोजक बनाया है। तिवाड़ी पूर्व में दो बार प्रांत कार्यकारणी सदस्य, जिला एसएफएस संयोजक, एसएफडी संयोजक, जिला कार्यालय मंत्री एवं कॉलेज के इकाई अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं।


