Homeराजस्थानकोटा-बूंदीएबीवीपी के युवा पखवाड़े मे हो रहे है विभिन्न कार्यक्रम,ABVP youth fortnight

एबीवीपी के युवा पखवाड़े मे हो रहे है विभिन्न कार्यक्रम,ABVP youth fortnight

ABVP youth fortnight

स्मार्ट हलचल, अजीम खान चिनायटा

सूरौठ/स्वामी विवेकानंद जी 161 वी जयंती को पुरे जिले में मनाई.जिला संयोजक योगेंद्र डागुर ने बताया कि विधार्थी परिषद स्वामी विवेकानंद जी की जयन्ती को एबीवीपी युवा पखवाड़े के रूप में मना रही है करौली नगर के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी कि जयंती की पूर्व संध्या पर दीप प्रज्ज्वलित का आयोजन किया उसके बाद गुरुबार को मुर्ति पर दुग्ध अभिषेक कर माल्यार्पण किया ! साथ ही संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमे नगर मन्त्री प्रियांशु, इकाई अध्यक्ष रोहितास, इकाई सचिव सुशांत, रमन गुर्जर, पुष्पेंद्र मौजूद रहे.

साथ ही हिण्डौन इकाई मे भी पूर्व संध्या पर विवेकानंद पार्क में दीप दान हुआ. एवं जयन्ती के दिवस पर राजकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पट पर माल्यार्पण किया. साथ ही संगोष्ठी का आयोजन हुआ. एवं युवा पखवाड़े मे शनिवार को रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन रखा. जिसमे ज्योति धाकड़, कविता, रुचि, वशिका, सलोनी,संजना, फरीदा, साक्षी, खुशी,मानसी, रविता, सायना, लवली, कबिता,खुशी, ऋतु, प्रिया,नेहा, आदि ने भाग लिया. जिसमे जिला संयोजक योगेंद्र डागुर का प्रवास रहा. इस दौरान लव, सुनील, भूपेंद्र,राकेश, कौशल आदि कार्यकर्ता रहे. इसके बाद दौड़ प्रतियोगिता हुई जिसमे विवेक डागुर , महावीर, विवेक ने जीत हासिल की.

इसके अलावा सुरोठ इकाई पर निजी महाविद्यालय में जयन्ती का आयोजन किया गया जिसमे जिला प्रमुख ने युवाओ को विवेकानंद जी के जीवनी पर टिप्पणी की. इस दौरान विभाग संयोजक सीताराम गुर्जर का प्रवास रहा. इस अवसर पर सूरोठ नगर मंत्री राजवीर रावत शामिल रहा.

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES