Homeभीलवाड़ाएबीवीपी ईकाई रायपुर का नगर अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ

एबीवीपी ईकाई रायपुर का नगर अभ्यास वर्ग आयोजित हुआ

रायपुर 28 सितम्बर (विशाल वैष्णव) अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् की और से रायपुर नगर का एक दिवसीय अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया जिसमें जिला संयोजक विकास कुमावत का प्रवास रहा जिसमे नगर संयोजक एवं नगर मंत्री की घोषणा की जिसमें रायपुर नगर संयोजक मदन लाल जाट नगर मंत्री अनिल गाडरी को बनाया गया। अभ्यास वर्ग में कमलेश गुर्जर रतन गाडरी, कमलेंद्र सिंह चूंडावत, राहुल माली,दिनेश गुर्जर, गजेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, रमेश गुर्जर, नरेंद्र सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -