राजस्थान में एसीबी पहली बार 15 जुलाई को मनाएगी स्थापना दिवस
बिरला ऑडिटोरियम में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
मदन मोहन भास्कर
जयपुर/स्मार्ट हलचल/राजस्थान में एसीबी पहली बार 15 जुलाई को स्थापना दिवस मनायेगी। कार्यक्रम को लेकर आज एसीबी के पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को बिडला सभागार में प्रातः 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ में मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र,मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। वही स्थापना दिवस कार्यक्रम में पूर्व डीजी एसीबी को बुलाकर उन्हे सम्मानित किया जाएगा।
डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि इस समारोह के माध्यम से समाज में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश भी दिया जाएगा। एसीबी को अपनी प्रतिबद्धता और लक्ष्यों की याद दिलाता है। साथ ही इसका उद्देश्य है आमजन में भ्रष्टाचार के प्रति जागरुकता बढ़ाना और भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना।
एसीबी की एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर सरकारी अधिकारियों,भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी एवं प्रतिष्ठित नागरिकों एवं एसीबी राजस्थान टीम के सदस्य मौजूद रहेंगे। स्थापना दिवस के अवसर पर सभी चौकियों से एसीबी के अधिकारी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दिन एक सम्पर्क सभा का भी आयोजन किया जाएगा। जिस में चौकी इंचार्ज से लेकर अन्य पुलिसकर्मी काम में हो रही परेशानी को लेकर चर्चा करेंगे। एसीबी डीजी डॉ. मेहरडा़ सभी से उनकी परेशानी और आवश्यकता जानेंगे।