भीलवाड़ा । बनेड़ा थाने में भीलवाड़ा एसीबी ने 15 हजार रु रिश्वत के मामले में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया और थाने में तैनात ए एस आई मदन लाल वैष्णव को 10 हजार रु रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है वही 5 हजार रु आरोपित ने पहले ही परिवादी से ले लिए थे । भीलवाड़ा एसीबी के ए एस पी बृजराज सिंह के नेतृत्व में इस कार्यवाही को सहायक उप निरीक्षक रामपाल तेली ने टीम के साथ अंजाम दिया । एसीबी के अनुसार आरोपित ए एस आई ने दुर्घटना ग्रस्त ट्रेक्टर को छोड़ने की एवज में परिवादी मोहम्मद अली से 15000 रु रिश्वत में मांगे जिस पर परिवादी ने सत्यापन के समय 5 हजार रु रिश्वत के दे दिए शेष राशि शनिवार को देना तय हुआ था । शिकायत के आधार पर भीलवाड़ा एसीबी टीम ने शनिवार को ट्रैप कार्यवाही की ओर बनेड़ा थाने में दबिश देकर थाने के स्वागत कक्ष में रंगे हाथो दस हजार रूपए लेते हुए मदन लाल को गिरफ्तार कर लिया । एसीबी इस मामले में आगे जांच कर रही है और भ्रष्टाचार एक्ट में मामला दर्ज किया है ।