अनिल कुमार
स्मार्ट हलचल|ब्यावर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी (डीटीओ) कार्यालय पर कार्रवाई की। एसीबी की आठ अलग-अलग टीमों ने विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापे मारे। यह कार्रवाई अभी जारी है।जानकारी के अनुसार एसीबी की टीमें सुबह से सक्रिय हैं। वे डीटीओ कार्यालय सहित संबंधित ठिकानों पर गहन तलाशी ले रही हैं। सूत्रों ने बताया कि ब्यावर के जिला परिवहन अधिकारी के निवास और अन्य संबंधित स्थानों की भी तलाशी ली गई। इसके बाद एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ जिला परिवहन कार्यालय लेकर पहुंची।
एसीबी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। इस कार्रवाई से परिवहन विभाग में गहमागहमी का माहौल है।


