बूंदी- स्मार्ट हलचल|आज़ाद पार्क के सामने रोड पर ट्रक से तार खिंचने के कारण बिजली का पॉल गिर गया था जिस पर कालिका टीम द्वारा तुरंत PCR बून्दी व बिजली विभाग को सूचना दी गई । समय पर बिजली सप्लाई रोकने से किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई।
आज दिनांक 01 सितम्बर 2025 को प्रातः लगभग 9 बजे, आज़ाद पार्क, बून्दी के सामने सड़क पर अचानक एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक ट्रक सड़क से गुजरते समय ऊपर से गुजर रहे विद्युत तारों में उलझ गया, जिससे तार खिंचकर पास में लगे बिजली के खंभे पर दबाव पड़ा और खंभा टूटकर सड़क पर गिर गया।
यह घटना व्यस्त मार्ग पर हुई, जहाँ प्रातःकालीन समय में आमजन की आवाजाही बनी रहती है। घटना की सूचना मिलते ही कालिका टीम तुरंत मौके पर पहुँची और सुरक्षा व्यवस्था को संभाला साथ ही पीसीआर बून्दी व बिजली विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुँची बिजली विभाग की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी। समय पर कार्यवाही होने के कारण किसी भी प्रकार की जन-धन हानि नहीं हुई।
इस दौरान कालिका टीम ने आसपास मौजूद लोगों को सुरक्षित स्थानों पर हटाया तथा ट्रैफिक को नियंत्रित कर सुचारु बनाया। यदि समय पर बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाती तो गंभीर हादसा होने की संभावना बनी रहती। इस सतर्कता और त्वरित कार्यवाही से यह बड़ा हादसा टल गया।
बून्दी पुलिस की अपील
भारी वाहनों के संचालन के दौरान चालक सतर्कता बरतें। किसी भी प्रकार की समस्या या दुर्घटना की सूचना तुरंत पुलिस कन्ट्रोल रुम बून्दी 0747-