योगेश कुमार गुप्ता
स्मार्ट हलचल/चाकसू निराश्रित गोवंश इन दिनों सड़कों पर बेखौफ घूमते नज़र आ रहे हैं। दिन हो या रात, कई बार ये पशु अचानक सड़क के बीचों-बीच झगड़ने लगते हैं, जिससे राहगीरों की जान पर बन आती है। दोपहिया वाहन चालकों और स्थानीय आमजन को सबसे अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है।
बिडंबना यह है कि सड़क पर खड़े या आपस में भिड़ते गोवंश की वजह से हादसों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, लेकिन समस्या के समाधान के लिए ठोस प्रयास नज़र नहीं आ रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि निराश्रित गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को कम किया जाए।


