सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल|आज यहां शुक्रवार की सुबह किसी अज्ञात वाहन से नेशनल हाईवे पर फैलाए गये मोबिल ऑयल ने एक दर्जन को अस्पताल पहुंचा दिया।आज सुबह यह घटना सचेंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भौती नेशनल हाईवे पर हुई, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। फिर भी रफ्तार में सड़क पर फैले हुए मोबाइल मिल की वजह सेलगभग एक दर्जन राज वीरों को अस्पताल पहुंचा दिया जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस के मुताबिक किया घटना अज्ञात वाहन से बीच हाईवे पर मोबिल ऑयल गिर जाने के कारण हुई जिसके फल स्वरुप देखते ही देखते बाइक सवारों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि घटना की कई बार सूचना दी गई, लेकिन शुरुआती समय में पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे घायलों की संख्या बढ़ती गई।
एक किमी तक फैला तेल, लगा भीषण जाम अज्ञात वाहन से गिरा तेल लगभग एक किलोमीटर के दायरे में फैल गया, जिसके बाद हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई। बाद मे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभालते हुए फिसलन कम करने के लिए सड़क पर भूसी और मिट्टी डलवाई है। साथ ही सड़क पर फैलाने वाले वाहन की भी तलाश में जुटी हुई है।


