Homeराज्यउत्तर प्रदेशकानपुर में वैन पलटने से सात शिक्षिकाएं और चालक घायल ,दो गंभीर

कानपुर में वैन पलटने से सात शिक्षिकाएं और चालक घायल ,दो गंभीर

कानपुर में वैन पलटने से सात शिक्षिकाएं और चालक घायल ,दो गंभीर

– तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/आज यहां सोमवार सुबह तेज रफ्तार से चलाए जाने के फलस्वरुप हाईवे पर वैन पलट जाने से 7 शिक्षिकाएं घायल हो गईं। साथ ही चालक भी घायल हुआ है। राहगीरों ने शिवराजपुर पुलिस की मदद से उन्हें सीएचसी में एडमिट कराया है।
घटना के समय यह वैन शिक्षिका प्रतिभा मिश्रा पत्नी अमित मिश्रा, कल्याणपुर ,नेहा गुप्ता पत्नी राहुल, सिगनेचर सिटी , प्रीति कटियार पत्नी अनिल निवासिनी, कल्याणपुर ,पारुल, अनुराधा, कल्याणपुर ,गर्विता पुत्री रामकिशोर वर्मा, किदवई नगर कन्नौज के इंदरगढ़ लेकर जा रही थी ।
पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार से अनियंत्रित हो जाने की वजह से यह वैन उत्तरीपुरा टोल प्लाजा के पास पलट गई। हादसे में ड्राइवर समेत आठ शिक्षिकाएं घायल हो गईं। इतनी तेज हादसा हुआ कि वैन क्षतिग्रस्त हो गई और शिक्षिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें राहगीरों ने पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो शिक्षिकाओं की हालत गंभीर बताई गई है। वहीं पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES