हादसे को आमंत्रण देता स्कूल के बाहर लगा बिजली का ट्रांसफार्मर
बिजली पोल में करंट दौड़ने से एक गाय हुई घायल ग्रामीणों ने बचाया
स्मार्ट हलचल दूनी/टोंक/राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सरोली के कक्षा कक्ष के निकट बिजली का ट्रांसफार्मर स्थित है। जिसके कारण थोड़ी बरसात होते ही नमी के कारण करंट दौड़ता है जो किसी अनहोनी या हादसा होने की संभावना बनी हुई है। मंगलवार 25 जून को एक गाय ने ट्रांसफार्मर वाले खंभे को छु लिया तो चिपक गई तथा झुलस कर घायल हो गई बाद में ग्रामीणों घायल गाय को बड़ी मशक्कत कर के जान बचाई। सुबह सात बजे विद्यालय समय पर अध्यापक विद्यालय पहुंचे तो ग्रामीण जनों ने प्रधानाध्यापक ओमेश कुमार मीणा को इस विषय में अवगत करवाया व इसकी शिकायत विद्युत विभाग को करने को कहा अध्यापकों ने बताया कि बरसात के समय कक्षा कक्षों में करंट के झटके लगते हैं और इस संदर्भ में विद्युत विभाग के कर्मचारियों को लिखित में शिकायत कि गयी लेकिन लाइन मेन से चेक करवा कर कहा कि किसी प्रकार का करंट नहीं आता है। लेकिन फिर थोड़ी बरसात होते ही वहीं स्थिति वापस आ गयी है जिससे बच्चों के साथ अनहोनी होने का भय बना रहता है।उक्त घटना को लेकर छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने भी बिजली विभाग के प्रति नाराजगी जताई है। तथा ट्रांसफार्मर को अन्यत्र स्थान पर लगाने की मांग की है।