हादसे में चमत्कार यह रहा कि बालाजी मंदिर मूर्ति सुरक्षित बची
भरत सिंह कटारिया
ककराना/। स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती चंवरा में गुढा रोड़ पर शुक्रवार सुबह गुढ़ा गौडजी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रॉले आरजे 14 जीएन 0762 ने श्मशान भूमि पर बने तिबारे को तोड़ते हुए बालाजी मंदिर को टक्कर मारी । वही 11 केवी लाइन का पोल भी टूट गया। चमत्कार यह रहा की बालाजी मंदिर की मूर्ति सुरक्षित बची। ट्रक ड्राइवर को नींद का झटका आते ही हुआ ट्रेलर मंदिर में जा टकराया ।गनीमत यह रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। हादसे के बाद ड्राइवर घटनास्थल से फरार हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बालाजी मंदिर के ध्वस्त होने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। शुक्रवार को काफी संख्या में ग्रामीणों ने बालाजी मंदिर पहुंचकर आक्रोश जताया। चंवरा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। उसके बाद उदयपुरवाटी थानाधिकारी कस्तूर वर्मा मय पुलिस जाब्ते घटना स्थल पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में ट्रोला मालिक के प्रतिनिधि विक्रम सिंह और ग्रामीणों के बीच समझौता वार्ता हुई जिसमे मंदिर और तिबारे का निर्माण कार्य पुनः करने पर सहमति बनी। मंदिर और तिबारे के निर्माण में लगने वाली समस्त राशि ट्रॉला मालिक और संबंधित कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। अभी तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।