मामराज मीणा
-छीतौली बरड़ा की ढाणी में हादसा, -पुलिस ने घटनास्थल पर कमरा सील किया,
-संदूक में था तमंचा, बच्चे के हाथ लगा, ट्रिगर दबा, ललाट पर गोली लगी, मौत
स्मार्ट हलचल|विराटनगर पुलिस थाना क्षेत्र के छीतौली स्थित बरड़ा की ढाणी में रविवार दोपहर सनसनीखेज हादसा हुआ। महज 5 साल 4 माह के मासूम। देवांशु की घर में खेलते समय तमंचे का ट्रिगर दबने से गोली लगने से मौत हो गई। मृतक परिवार का इकलौता बेटा था। हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। फायरिंग की आवाज सुनते ही परिजन कमरे की ओर दौड़े तो लहूलुहान बच्चा फर्श पर पड़ा मिला। आनन-फानन में बीडीएम अस्पताल कोटपूतली और फिर चंदवाजी के निम्स स अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घर के एक कमरे में स्खे संदूक में देशी कट्टा रखा हुआ था।देवांशु के पिता मुकेश पहले डिफेंस एकेडमी चलाते थे, जिसे करीब चार साल तक चलाया था करीब एक साल से उन्होंने अपनी पत्नी धर्मा के साथ गायिकी शुरू की। धर्मा ने नाम बदलकर कान्हा गुर्जरी के रूप में मंच पर पहचान बनाई। दंपति का यह इकलौता बेटा था। परिजनों के मुताबिक देवांशु कभी-कभार ही स्कूल जाता था।
देवांशु ने संदूक खोल लिया और कट्टे को निकालकर हाथ में ले लिया। आशंका है कि इसी दौरान उसका ट्रिगर दब गया और गोली सीधा उसी पर चल गई। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक शिप्रा राजावत, थाना प्रभारी सोहन लाल मौके पर पहुंचे। एफएसएल और एमओबी टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने कमरे को सीज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया। विराटनगर थाना प्रभारी सोहन लाल ने बताया कि जिस हथियार से गोली चली उसकी वैधता की जांच की जा रही है।बच्चे के गोली घर में ही लगी है। मौके पर एफएसएल व एमओबी टीम ने साक्ष्य उठाएं है। हमें मामले की जानकारी अस्पताल से मिली थी। घटना स्थल पर जाकर कमरे को सील कर दिया है। शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। देखने के बाद ही पता लगेगा गोली कहां लगी है। पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी।